फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 मार्च 2009

तीन आकाशगंगाओं में टक्कर !


सितारों भरे आसमान में एक अनोखी हलचल जारी है और इस हलचल की ये तस्वीर भेजी है हब्बल ने। हब्बल की ये तस्वीर है तीन आकाशगंगाओं की जो जूझ रही हैं गुरुत्वाकर्षण के तूफान से। ये तीनों आकाशगंगाएं एक-दूसरे के इतने करीब आ गई हैं कि बस एक-दूसरे से टकराने ही वाली हैं। अंतरिक्ष में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घूमती हुई दो आकाशगंगाएं एक-दूजे के करीब आ जाती हैं, और तब गुरुत्वाकर्षण बल के तेज खिंचाव से इन आकाशगंगाओं में टक्कर हो जाती है। जब ऐसा होता है तो अंतरिक्ष में भारी हलचल मचती है, और इस हलचल से कई नए सितारे, कई नए सौरमंडल और एक विशाल आकाशगंगा का जन्म होता है। हमसे 100 प्रकाशवर्ष दूर मीन राशि के तारामंडल में ऐसी ही एक घटना हो रही है। लेकिन इस बार टक्कर दो नहीं, बल्कि तीन आकाशगंगाओं में होने वाली है। ये आकाशगंगाएं हैं
NGC 7173 (बीच से बाईं ओर), NCG 7174 (बीच से दाईं ओर) और NGC 7176 (नीचे से दाईं ओर) , अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में हो रही इस घटना को एक नाम भी दिया है, इसका नाम है हिक्सन कॉम्पैक्ट ग्रुप 90। आपस में टकराने जा रही इन तीन आकाशगंगाओं के इस समूह का नाम एस्ट्रोनॉमर पॉल हिक्सन के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1980 में पहली बार आकाशगंगाओँ के इस समूह की खोज की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें