फ़ॉलोअर
सोमवार, 13 अप्रैल 2009
बन रही हैं नई आकाशगंगाएं
अब तक ये माना जाता रहा है कि सभी आकाशगंगाएं अब से करीब 14 अरब साल पहले हुए ऊर्जा के महाविस्फोट यानि बिगबैंग से बनी हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस स्थापित सिद्धांत से बिल्कुल अलग नया दावा पेश किया है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि आकाशगंगाओं का निर्माण अब भी जारी है। एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में छपी स्टडी के प्रमुख जांचकर्ता जॉन सेलजर के मुताबिक, ऐसी 15 नई आकाशगंगाएं खोजी गई हैं जो निर्माण कुछ ही अरब साल पहले हुआ है। शुरुआती खोज से पता चला है कि ये नई आकाशगंगाएं विशाल हैं और हमारे मिल्की-वे या दूसरी 'विशालकाय' आकाशगंगाओं जैसी ही हैं। हालांकि, ये कुछ मामले में अजीब भी हैं। मसलन, इनमें भारी मात्रा में मौजूद रासायनिक तत्वों की मौजूदगी बताती है कि इन आकाशगंगाओं में तारों का विकास बहुत कम हुआ होगा। इसी तरह हीलियम से ज्यादा भारी तत्वों की कम मौजूदगी भी बताती है कि इन आकाशगंगाओं की उम्र कम है और इन्हें वजूद में आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। ये नई आकाशगंगाएं महज 3 से 4 अरब साल ही पुरानी हैं यानि इनका निर्माण बिग बैंग के 9 या 10 अरब साल बाद हुआ है। इंडियाना यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने विशाल आकाशगंगाओं की खोज के आधार पर कहा है कि आकाशगंगा के निर्माण और इनके शुरुआती विकास को समझने के लिए अभी और स्टडी की जरूरत है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यह नयी आकाश गंगायें कैसे बन रही हैं क्या कहीं से ऊर्जा पदार्थ में बदल रही है।
जवाब देंहटाएं