
चींटी के चहरे की इस माइक्रोस्कोपिक तस्वीर को लिया है नासा के एम्स रिसर्च सेंटर, कैलीफोर्निया के वैज्ञानिक मॉली गिब्सन ने और इस अदभुत काम में उनकी मदद की नैनोटेक्नोलॉजिस्ट जे लांगसन ने। लांगसन ने चींटी के चेहरे का क्लोजअप लेने के लिए रोबोटिक कैमरे जीगापैन की मदद ली, लेकिन इस काम को करने के लिए उन्हें कैमरे में कुछ बदलाव भी करने पड़े। चींटी के चेहरे के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें लेकर जब उन्हें कंप्यूटर पर एकसाथ जोड़ा गया, तो चींटी का क्लोजअप देखकर सबके मुंह से बस यही निकला...वाह !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें