जीरो ग्रैविटी पर फुटबाल मैच न सही, टीम की जर्सी तो जा ही सकती है। अंतरिक्ष के जीरो ग्रैविटी माहौल में मौजूद ये ऑफीशियल जर्सी है स्पेन की फुटबाल टीम की और फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इसे अंतरिक्ष में भेजा है बार्सीलोना के फुटबाल दीवानों ने। बार्सीलोना फुटबाल टीम की इस जर्सी को स्पैनिश में 'ला-रोजा' कहते हैं, जिसका अर्थ होता है - सुर्ख लाल।
14वें यूरोपियन बैलून फेस्टिवल के दौरान स्पैनिश टीम के फैन्स को अपनी टीम की जर्सी 'ला-रोजा' को बैलून की मदद में अंतरिक्ष भेजने का अनोखा आइडिया सूझा। बस फिर क्या था, फाइनल मैच में जीत की कामना के साथ स्पैनिश टीम की जर्सी को एक बैलून में बांधकर उड़ा दिया गया। इस बैलून में ट्रैकिंग डिवाइस के साथ कैमरे भी लगे थे। ये तस्वीर बैलून में लगे कैमरे ने तब खींची जब बैलून धरती से 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच चुका था। करीब चार घंटे की उड़ान के बाद बैलून को वापस उतार लिया गया। स्पैनिश टीम की जर्सी को अंतरिक्ष की ऊंचाई तक पहुंचाकर स्पेन की फुटबाल टीम के समर्थकों ने फिर जमकर जश्न भी मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें