फ़ॉलोअर

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009

10 फरवरी 09 का चंद्रोदय


कल यानि 10 फरवरी 2009 की रात जब हम अपने घरों में थे या फिर घर लौटते वक्त सड़कों पर जाम में फंसे थे, ठीक उस वक्त पूनम का चांद उदय हो रहा था। सूर्योदय की तरह चंद्रोदय भी काफी खास होता है, लेकिन हम अकसर इसे देख नहीं पाते। क्योंकि सूर्योदय की तरह चंद्रोदय हमेशा एक ही वक्त पर नहीं होता। रात के बाद सूर्योदय एक नए सवेरे का ऐलान करता है, लेकिन चंद्रोदय हमेशा शाम के बाद नहीं होता। एस्ट्रो फोटोग्राफर जॉन स्टेटसन और उनके साथियों ने 10 फरवरी के इस चंद्रोदय को देखने के लिए अमेरिका के पोर्टलैंड के पास मौजूद द्वीप समूहों में से एक मैन के कास्को की खाड़ी में डेरा जमाया और समुद्र के पानी से उगते चंद्रमा की ये खूबसूरत तस्वीर खींची। चंद्रोदय का ये खूबसूरत नजारा देखिए, यकीनन अब आप भी इस बात से सहमत हो जाएंगे कि चंद्रोदय भी सूर्योदय से कम खूबसूरत नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें