सितारों से भरा आसमान, हम सबको आवाजें देता है। लेकिन, क्या हो अगर सितारे दिन में नजर आने लगें ? क्या कभी आपने दिन की खिली रोशनी के बीच, आसमान में दमकते किसी सितारे को देखा है ? नहीं, तो ये देखिए। 30 जनवरी को भरी दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर आसमान में अर्धचंद्र के साथ दमकता एक सितारा सारे देश में देखा गया। ये तस्वीर ली है देश में खगोल साइंस के सबसे बडे़ संस्थान इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स यानि आयुका, पुणे में साइंस ऑफिसर अरविंद परांजपे और उनकी टीम ने।चांद के साथ दमकता ये सितारा , दरअसल कोई सितारा नहीं, बल्कि ये है हमारा पड़ोसी ग्रह शुक्र। शुक्र की चमक आजकल इतनी है कि लगता है किसी ने आसमान में एक बल्ब जला दिया हो। 30 जनवरी को शुक्र हमसे अपेक्षाकृत करीब था, इसलिए उसकी चमक भी काफी तेज थी, इतनी कि दिन के उजाले में भी वो साफ नजर आ रहा था। 30 जनवरी को शुक्र और चंद्रमा का कंजक्शन भी था, इसलिए सारी रात आसमान में चंद्रमा और वीनस का रोमांस चलता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें