तमसो मां ज्योर्तिगमय...अंधेरे को दूर करने के लिए घर के कोने-कोने को रोशनी की जगमगाहट से सजा देने का पर्व है दीपावली। और दीपावली का असली मजा है आतिशबाजी में, धूम-धड़ाके और सितारों सी जगमगाती ढेर सारी आतिशबाजी में। अनार, फुलझड़ी, चकरी और न जाने क्या-क्या....एक से बढ़कर एक पटाखे दीपावली को रोशन करते हैं, लेकिन दीपावली का आकाश जगमगाता है तो बस रॉकेट से।
रॉकेट का इस्तेमाल पहली बार 1100 साल पहले किया गया था, तब से लेकर अब तक इसकी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं आया है। रॉकेट बस एक मामूली आतिशबाजी ही नहीं, बल्कि सॉलिड फ्यूल जेट इंजन का पहला रूप है। इसी रॉकेट से 1100 साल के दौरान मानव सभ्यता के विकास को जेट रफ्तार मिली है। आतिशबाजी के इस रॉकेट से ही हमने आसमान छूने का सपना देखा और चांद की ओर कदम बढ़ाए।
रॉकेट को जेट रफ्तार देने वाले बारूद की खोज ईसा के 800 साल बाद चीन में हुई और नौंवी सदी में चीन में पहली बार रॉकेट का इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया गया। लेकिन चीनी सेना के लिए हथियार बनाने वाले इंजीनियर जल्दी ही भांप गए कि समंदर की जंग के लिए रॉकेट एक कारगर हथियार है। चीन की नौसेना ने पहला मल्टीस्टेज जंगी रॉकेट बनाया। ड्रैगन की शक्ल वाला ये रॉकेट समंदर की सतह से एक मीटर ऊपर उड़ते हुए एक किलोमीटर के दायरे में दुश्मन के जहाज पर हमला करता था।
रॉकेट तकनीक को चीन से छीनकर यूरोप और भारत तक पहुंचाने का काम किया मंगोल हमलावर चंगेज खान ने। वक्त बदला, शहंशाह बदले, सल्तनतों की सरहदें भी बदलीं, लेकिन रॉकेट का आकार नहीं बदला। ज्यादातर इसका इस्तेमाल आतिशबाजी या फिर जंग में दुश्मन को डराने के लिए ही किया जाता था। दुनिया बदली, लेकिन आसमान में जगमगाते चंद्रमा की खूबसूरती नहीं बदली और नहीं बदली चांद को छूने की जूनून भरी चाहत। आग की लकीर छोड़ते रॉकेट के साथ क्या चंद्रमा के सफर पर जाया जा सकता है, इस ख्याल ने मानो खलबली सी मचा दी और चंद्रमा को छूने का युगों पुराना ख्वाब मुमकिन नजर आने लगा।
रॉकेट की मदद से चंद्रमा को छूने की कोशिश करने वाला पहला नाकाम अंतरिक्षयात्री था चीन का, जिसका नाम था- हू ....चीन की मिंग राजशाही के दौरान हू ने सैकड़ों रॉकेट से बंधे बांस के अंतरिक्षयान पर सवार होकर चांद के सफर पर जाने की पहली कोशिश की थी। लेकिन पलीते में आग लगाते ही एक जोरदार धमाका हुआ और इस जबरदस्त धमाके से बांस के अंतरिक्षयान के परखचे उड़ गए, वहां एक बड़ा गड्ढ़ा नजर आने लगा और अंतरिक्ष जाने की कोशिश कर रहे हू की मौत हो गई।
1638 में दो अंग्रेज बिशप्स ने एक किताब छपवाकर चंद्रमा पर जाने के तरीके सुझाए, लेकिन उस दौर में इसे जादू-टोना समझा गया और शैतान का काम करार देकर बिशप्स की निंदा की गई।
रॉकेट को जंग के सबसे असरदार हथियार के तौर पर विकसित किया मैसूर के शहंशाह टीपू सुल्तान ने। टीपू सुल्तान ने पहली बार रॉकेट तकनीक के इस्तेमाल से लोहे की मिसाइल्स बनाईं जिनका नाम था तगरत।टीपू सुल्तान की मिसाइलों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और उनके जीते-जी ईस्ट-इंडिया कंपनी मैसूर में कदम नहीं रख सकी। टीपू की शहादत के बाद अंग्रेज टीपू की मिसाइलों को ब्रिटेन ले गए और इस तरह रॉकेट के नए स्वरूप आधुनिक मिसाइलों का विकास शुरू हुआ।
फिर आया दौर औद्योगिक क्रांति का, जब रफ्तार की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस की गई। ऐसे में औद्योगिक क्रांति को रफ्तार दी इसी रॉकेट की जेट तकनीक ने। दीपावली का रॉकेट एक जेट इंजन का सबसे सरल रूप भी है। रॉकेट जब ऊपर जाता है तो उसके पीछे आग की एक तेज लपट...चिंगारियों का फौव्वारा सा छूटता नजर आता है, इसे जेट कहते हैं जिसकी ताकत रॉकेट को आसमान में उछाल देती है। बदलते दौर में जब ढेर सारी भाप को एक छोटे से छेद से गुजारा गया तो रॉकेट के जेट की जबरदस्त ताकत काबू में आ गई और हो गई शुरुआत औद्योगिक क्रांति की।
1903 में रूस में हाईस्कूल के गणित शिक्षक कोन्सटैन्टीन तिओलकोव्स्की ने अंतरिक्ष अभियानों की पहली आधुनिक रूपरेखा सामने रखी और रॉकेट की जबरदस्त जेट ताकत के इस्तेमाल से अंतरिक्ष के सफर पर जाने की बात कही, बस यहीं से एस्ट्रोनॉटिक्स की शुरुआत हो गई।
आतिशबाजी के रॉकेट की उड़ान के रहस्य को लंबे वक्त से खामोशी के साथ समझने में जुटे अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो. रॉबर्ट एच गॉडर्ड ने अपने बनाए लिक्विड फ्यूल रॉकेट का पहला परीक्षण किया। इस परीक्षण के साथ ही मॉडर्न रॉकेटरी की शुरुआत हुई और संपूर्ण मानव जाति के विकास की दिशा ही बदल गई।
क्या आप यकीन करेंगे कि चंद्रमा पर जाने लायक रॉकेट पहली बार एक फिल्म के लिए बनाया गया था। जी हां, बीसवीं सदी की शुरुआत में एक खामोश फिल्म द गर्ल इन द मून के लिए चंद्रमा पर जाने लायक रॉकेट का पहला मॉडल बनाया गया। आधुनिक रॉकेट के विकास में मूक फिल्म द गर्ल इन द मून के रॉकेट वाले सीन का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इस फिल्म में प्रदर्शित रॉकेट को प्रो. ओबेट ने पूरी वैज्ञानिक गणना करने के बाद बनाया था। खास बात ये कि प्रो. ओबेट के बनाए इस मॉडल रॉकेट और इसे बनाने के लिए की गई वैज्ञानिक गणना का इस्तेमाल बाद में वाकई रॉकेट टेक्नोलॉजी के विकास में किया गया।
अटलांटिक के दोनों तरफ अमेरिका और यूरोप में रॉकेट टेक्नोलॉजी को विकसित करने के काम जोरों पर था। अमेरिकन रॉकेट सोसाइटी के प्रो. गॉडर्ड पहले लिक्विड प्रोपेलेंट रॉकेट को बनाकर उड़ा चुके थे, जबकि यूरोप के जर्मनी में द सोसाइटी फॉर स्पेस ट्रैवल नौजवान वैज्ञानिक प्रतिभाओं को रॉकेट से जोड़ रही थी। तभी दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया और रॉकेट के विकास की दिशा जंग की ओर मोड़ दी गई। जर्मनी के वैज्ञानिक पहला बैलेस्टिक रॉकेट बनाने में कामयाब रहे और उन्होंने 1942 में पहले बैलिस्टिक रॉकेट वी-वन का परीक्षण किया।
इससे घबराए अमेरिका ने जर्मनी के नौजवान रॉकेट वैज्ञानिकों से अमेरिका आकर रिसर्च करने की पेशकश की। हिटलर के खतरनाक मंसूबों से घबराए जर्मनी के कई रॉकेट साइंटिस्ट अपनी रॉकेट डिजाइन लेकर अमेरिका आ गए। उस वक्त जंग के लिए ही रॉकेट विकसित किए गए, लेकिन रॉकेट की इस्तेमाल अंतरिक्ष के सफर के लिए करने की चाहत सबके दिलों में थी।
दुनिया के पहले सेटेलाइट स्पुतनिक के लांच के साथ ही रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष जा सकने की पुरानी चाहत भी पूरी हो गई। 60 के दशक में तात्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने जब देश के सामने चंद्रमा पर जाने का लक्ष्य रखा तो मानो उत्साह की एक बिजली सी कौंध गई। नासा वैज्ञानिकों ने तीन अंतरिक्षयात्रियों और उनके स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष भेजने के लिए एक ऐसे ताकतवर रॉकेट को बनाने का काम शुरू किया, जो अब तक बस एक सपना ही था। अपोलो मिशन को लांच करने वाले मल्टी स्टेज एडवांस रॉकेट सैटर्न के साथ अंतरिक्ष युग की शुरुआत करने वाले आधुनिक रॉकेट्स का एक नया दौर शुरू हो गया।
...और फिर वो दिन भी आ गया जब चंद्रमा पर जाने का वो पुराना सपना भी साकार हो गया जिसे आतिशबाजी के रॉकेट के साथ हमने युगों पहले देखा था।
रॉकेट ने भले ही कई रूप बदले हों, लेकिन नील आर्मस्ट्रांग को चांद पर ले जाने वाले रॉकेट और दीपावली के रॉकेट की बुनियाद एक ही है। ये रॉकेट का ही कमाल है कि हमने धरती से दूर अंतरिक्ष में स्टेशन बना लिया है और सौरमंडल के ज्यादातर ग्रहों की कक्षा तक जा पहुंचे हैं।
दीपावली के इसी रॉकेट का एक दूसरा रूप मिसाइलों के रूप में मौजूद है। एक से बढ़कर एक खतरनाक और अचूक मिसाइलें, जो एक बार छोड़े जाने के बाद अपनी दिशा और रास्ता खुद ही तय करती हैं। रॉकेट के साथ हमने ये साबित कर दिखाया है कि सपनों को हकीकत में बदलना पूरी तरह से मुमकिन है।
दीपावली के अवसर पर एक जानकारीपूर्ण पोस्ट.
जवाब देंहटाएंवाह…बढ़िया…एशिया से यूरोप की यात्रा राकेट ने की और वह भी आदमी ने करवाई, टीपू ने…शुक्रिया…आभार…
जवाब देंहटाएं