फ़ॉलोअर

मंगलवार, 11 मई 2010

मंगल से पृथ्वी और चंद्रमा


देखिए, शानदार तस्वीर अंतरिक्ष के अंधेरे में खोई आधी पृथ्वी और आधे चंद्रमा की। ये तस्वीर बेहद खास है, क्योंकि हमारी पृथ्वी और उसके चंद्रमा की किसी दूसरे ग्रह से ली गई ये पहली तस्वीर है। इस तस्वीर को लिया है मंगल ग्रह की कक्षा में मौजूद नासा के स्पेसक्राफ्ट मार्स रिकॉनिसां ऑरबिटर ने। इस तस्वीर में चंद्रमा की तरह हमारी धरती भी कलाओं यानि आधी कटी हुई नजर आ रही है। हमारी धरती भी अपेक्षाकृत रूप से सूरज के नजदीक है, इसीलिए चंद्रमा, शुक्र और बुध की तरह धरती भी कलाएं बदलती नजर आती है, ये बात और है कि धरती की कलाओं को देखने के लिए मंगल जैसे किसी दूसरे ग्रह पर जाना जरूरी है।
मार्स रिकॉनिसां ऑरबिटर ने ये तस्वीर 2007 में खींची थी, और उस वक्त हमारी धरती मंगल ग्रह से 8 करोड़ 80 लाख मील दूर थी। नासा ने ये तस्वीर अब जारी की है। खास बात ये कि मंगल ग्रह से हम धरती की पूरी गोल तस्वीर तभी देख सकते हैं, जब धरती सूरज के पीछे की ओर से गुजर रही हो। लेकिन उस स्थिति में मंगल से धरती की दूरी इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि पृथ्वी हमें एक नीले चमकदार सितारे जैसी ही नजर आएगी। जैसा कि ऊपर की दूसरी तस्वीर में दिखाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें