फ़ॉलोअर

बुधवार, 4 मार्च 2009

आ रहे हैं शनि महाराज !

तैयार हो जाइए शनि आपसे मुलाकात करने आ रहे हैं। 8 मार्च को हमारे सौरमंडल का ये सबसे खूबसूरत ग्रह हमारे सबसे करीब होगा। इस दिन सूरज के चक्कर काटते हुए शनि अपने परिक्रमा पथ पर कुछ ऐसी स्थिति में आ रहा है कि वो पृथ्वी और सूरज इसके एकसीध में होंगे। इस स्थिति को अपोजीशन कहते हैं। 8 मार्च को शनि पृथ्वी के सबसे करीब होगा और तब पृथ्वी से इसकी दूरी होगी करीब 12 करोड़ 56 लाख किलोमीटर। शनि को देखने और उसकी तस्वीरें लेने का ये सबसे बढ़िया मौका है और दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमर इसदिन शनि पर निगाहें जमाए रहेंगे। शनि को देखने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि 8 मार्च को डूबते हुए सूरज की विपरीत दिशा यानि पूर्व की ओर देखें। सूरज डूबने के साथ ही पूरिव दिशा में एक सुनहरा सितारा नजर आने लगेगा। यही है हमारे सौरमंडल का सबसे खूबसूरत ग्रह शनि। देश के अलग-अलग शहरों में 8 मार्च को शनि के उदय होने और अस्त होने का समय इस प्रकार है -
8 मार्च को शनि के उदय होने का समय और शनि के अस्त होने का समय
बैंगलोर शाम 6 बजकर 27 मिनट सुबह 6 बजकर 46 मिनट
चेन्नई शाम 6 बजकर 16 मिनट सुबह 6 बजकर 35 मिनट
दिल्ली शाम 6 बजकर 20 मिनट सुबह 6 बजकर 56 मिनट
कोलकाता शाम 5 बजकर 39 मिनट सुबह 6 बजकर 8 मिनट
मुंबई शाम 6 बजकर 42 मिनट सुबह 7 बजकर 8 मिनट
पुणे शाम 6 बजकर 38 मिनट सुबह 7 बजकर 3 मिनट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें