फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 मार्च 2009

अंतरिक्ष में इंद्रधनुष


ये देखिए, अंतरिक्ष में इंद्रधनुष। ये इंद्रधनुष जैसा नजर जरूर आ रहा है, लेकिन असलियत में ये इंद्रधनुष है नहीं, बल्कि कुछ और है। ये है कुछ वक्त पहले तक आसमान में किसी जलते बल्ब सा दिखता रहा हमारा पड़ोसी ग्रह शुक्र है। अब इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गई है, इसकी एक वजह तो ये कि शुक्र अब सूरज ढलने के बाद पश्चिम दिशा में क्षितिज के नजदीक चला गया है और दूसरी वजह ये कि जिस तरह हमारा चंद्रमा अमावस के बाद पतली फांक सा नजर आता है, उसी तरह शुक्र भी अब केवल 4 फीसदी ही नजर आ रहा है। शुक्र की ये इंद्रधनुषी तस्वीर एक खास टेलिस्कोप से ली गई है और इसमें शुक्र किसी कलाकार के ब्रश के एक इंद्रधनुषी रंगों के स्ट्रोक जैसा इसलिए नजर आ रहा है, क्योंकि हमारी पृथ्वी का वातावरण एक प्रिज्म की तरह काम कर रहा है। शुक्र को देखने का ये अब साल का अंतिम मौका है, क्योंकि इसके बाद शुक्र गर्मियों की शुरुआत का ऐलान करते सूरज की चमक के सामने फीका पड़ जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें